top of page

शॉर्ट्स पहने कियारा आडवाणी मार रही थीं स्टाइल, मगर छोटी सी ड्रेस में 9 साल बड़ी कटरीना कैफ बटोर ले..

रिसेन्टली कियारा आडवाणी को शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया था, तो वहीं कटरीना कैफ ने मिनी ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की।

ree

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बी-टाउन की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं बल्कि स्टाइलिंग सेंस से भी दीवाना बना रही हैं। हसीना की क्यूट स्माइल के साथ उनके बोल्ड सिल्हूट्स लाइमलाइट बटोरने में हमेशा कामयाब रहते हैं। कियारा के पास कपड़ों का शानदार कलेक्शन बताता है कि उनका स्टाइलिंग सेंस क्यों इतना कमाल है। वह जिस भी आउटफिट को कैरी करती हैं, उसमें कहर बरपाने में कोई कमी नहीं छोड़ती। हालांकि वैसे ही फिट फिगर वाली कटरीना कैफ भी कम स्टाइलिश नहीं हैं। मगर इस हसीना को अपने सिंपल अवतार से भी दिल जीतना आता है। अगर आप कटरीना के फैन हैं, तो जरूर जानते होंगे कि किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए वह हमेशा ही ग्लमैर लुक के साथ सिग्नेचर हेयरस्टाइल ही कैरी करती हैं। वैसे ही कई मौकों पर अदाकारा बहुत ही सिंपल नजर आती हैं, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल सब पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हमें रिसेन्टली देखने को मिला, जब दोनों ही हसीनाएं अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं। (फोटोज साभार - योगेन शाह, indiatimes, इंस्टाग्राम @katrinakaif)



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page