top of page

पहले Salman Khan से लिया 'पंगा' अब Shah Rukh Khan से भिड़ने जा रहा है ये एक्टर! बॉडी तो गजब है...

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म की वजह से चर्चा में हैं. अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख़ खान को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब है. एटली (Atlee) द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का स्टार कास्ट सुर्ख़ियों में है. किंग खान की इस फिल्म में एक के बाद एक दिग्गज अभिनेताओं की एंट्री हो रही है. थलापति विजय, राणा दग्गुबाति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनली ग्रोवर जैसे स्टार्स के बाद अब जिस एक्टर ने शाहरुख़ की फिल्म में एंट्री मारी है उसने सलमान खान (Salman Khan) से 'पंगा' लिया हुआ है.


दरअसल कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार सलामन खान की फिल्म राधे में विलन के किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता संगे शेलत्रिम (Sangay Tsheltrim) को शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए साइन किया गया है. राधे फिल्म में संगे रणदीप हुड्डा के साथ मिलकर सलमान खान से भिड़ते हैं और अब वो किंग खान से मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ की फिल्म में विलन बनने वाले संगे को एक नए अवतार के साथ पर्दे पर पेश किया जाएगा. शाहरुख़ और संगे के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स भी फिल्माए जाएंगे. बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज मनी हाइस्ट से प्रेरित बताई जा रही है.

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page