top of page

Esha Gupta ने ब्राउन बिकिनी में दिए दिमाग हिला देने वाले पोज, फैंस बोले 'आग लगाकर ही मानोगी...'

अदाकारा ईशा गुप्ता ने अपनी लेटेस्ट बिकिनी तस्वीरों से फैंस के दिलों में आग लगा दी है।

बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं। एक जमाना था जब वो फिल्मों में काफी एक्टिव थीं लेकिन गलत च्वाइसेज के चलते वो इंडस्ट्री से बाहर होती चली गईं। फिल्मों के ऑफर कम होने से ईशा गुप्ता की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। फैंस आज भी उनकी हॉटनेस के दीवाने हैं। ईशा गुप्ता यह बात अच्छी तरह से समझती हैं, इसीलिए वो फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


ईशा गुप्ता ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि वो भारत की किम कार्दशियन हैं। इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता इतने हॉट पोज देती दिख रही हैं कि देखने वाले के पसीने छूट जाएं। ईशा गुप्ता का परफेक्ट फिगर आपका दिल धड़का देगा और आप यह करने को मजबूर हो जाएंगे कि, ‘उफ्फ क्या अदा है...।’


ईशा गुप्ता की तस्वीर पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इतनी हॉटनेस कहीं हमें जला ना डाले।’ तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आग लगाकर ही मानोगी।’


Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page